वंशिका मिस और अर्थव चुने मिस्टर गुरुकुल
शनिवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुजनों की देख - रेख में कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम में जजों की भूमिका शालू गोयल, रिशु गुप्ता, कविता चौहान ने निभाई। इस दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के निर्देशक सुनील गर्ग, दिनेश गर्ग, समीर गर्ग और पियूष गर्ग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने छात्रों की खूब प्रशंसा की और उन्हें उपहार भी भेट किए गए। इस अवसर पर वंशिका चौहान को मिस और अथर्व सिंह नेगी को मिस्टर गुरुकुल चुना गया। मिस एलीगेंट - पारखी राणा, मोस्ट डेडीफाइड - शुभम, मिस परसनैलिटी - दिव्यांशी शर्मा, मिस्टर परसनैलिटी - सार्थक गुप्ता, मिस परफॉर्मर - मृदुला मलिक, मिस्टर परफ़ॉर्मर - चिराग नेगी रहे। विद्यालय की और से छात्रों को जलपान की व्यवस्था करवाई गई।
