राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में मनाया एनसीसी दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में एनसीसी दिवस मनाया गया। इस दिवस के मुख्य अतिथि हीरालाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने की। एनसीसी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी कल्पना ने एनसीसी के उद्देश्यों व इसके इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रार्थना सभा में इस दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज व उपप्रधानाचार्य हंसराज ने छात्रों को राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए युवा पीढ़ी से नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।इस अवसर पर 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशा निवारण मास के अंतर्गत विद्यालय में नशा एक अभिशाप है विषय पर कक्षा छठी से आठवीं तक चित्रकला प्रतियोगिता व नवम और दशम कक्षा के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता और जमा एक व जमा दो कक्षाओं के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि,प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज ने सामूहिक रूप से एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों की एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इसमें विद्यालय से अंबुजा चौक तक लोगों को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया और लोगों से विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की अपील भी की गई। इस जागरूकता रैली में उप प्रधानाचार्य हंसराज, एनएसएस प्रभारी नरेंद्र, एनसीसी प्रभारी कल्पना, प्रवक्ता महेंद्र, वीणा गुप्ता तथा विद्यालय के सभी अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया।
