धुन्दन बाजार की सड़कों पर चलाया स्वच्छता अभियान
गौपुत्र सेना हिमाचल प्रदेश धुन्दन के प्रदेश महासचिव गौपुत्र राजेन्द्र कुमार, जिला संगठन मंत्री मनीष शर्मा, जिला महासचिव गौपुत्र किरण कुमार, अन्य गौपुत्रों द्वारा धुन्दन बाजार की सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ - साथ गौपुत्र सेना की अन्य गौपुत्रों को भी स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि सभी अपने-अपने गाँव व शहरों में गौपुत्र सेना कि टीमों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए ताकि हिमाचल प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त किया जाए। सड़को व रास्तों पर अक्सर कुरकुरे, चिप्स व अन्य प्रकार के लिफाफे पाएं जाते है। इनको प्रभाव से बेसहारा गौधन को भी क्षति पहुंचती है। किसानों के खेतों में भी बारिश से बहकर चले जाते है। साथ ही बाजार में बनी पानी की ड्रेन भी बन्द पड़ जाती है। इसलिए गौपुत्र सेना के जवानों ने जगह जगह से लिफाफों व अन्य कचरे को हटाया और कूड़ेदानों में डाला।
