जनमंच कार्यक्रम में अधिकारियों का न आना अक्षम्य- डाॅ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए है कि जनमंच में न आने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उत्तर मांगा जाए। डाॅ. सैजल रविवार को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सोलन जिला के 15वें जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री के निर्देश पर आयोजित महत्वपूर्ण जनमंच कार्यक्रम में अधिकारियों के न आने के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध नियमासनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकारियों तथा जोगेन्द्रा सहकारी बैंक के उत्तरदायी अधिकारी के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मामलों की पूरी जानकारी मुख्यमन्त्री के ध्यान में लाई जाएगी। डाॅ. सैजल ने निर्देश दिए कि लोगों के राजस्व सम्बन्धी विभिन्न मामले निपटाने के लिए उपायुक्त सोलन समय सारिणी निश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि फोरलेन कार्य के कारण दत्यार, नंदे का धड़ा सहित अन्य गांवो के बन्द किए गए रास्तों को शीघ्र खोला जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत अन्हेच के गांव सियारडी के लिए निजी रिसोर्ट द्वारा बन्द किए गए रास्ते के मामले में उपायुक्त को शीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगेचघाट रूट पर पथ परिवहन निगम की बस सेवा की समयसारिणी जनहित के अनुरूप करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के क्यारटू गांव में वोल्टेज में सुधार के लिए विद्युत बोर्ड को ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्र के विभिन्न सम्पर्क मार्गों की शीघ्र मुरम्मत की जाए। उन्होंने फोरलेन कार्य के कारण नष्ट हुई भूमि का स्थाई समाधान करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त केसी चमन ने अवगत करवाया कि सोलन जिला में जनमंच के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी उपमण्डलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। उनसे कहा गया है कि वे जनमंच में प्राप्त शिकायतों और उनके निवारण के संबंध में रेंडम आधार पर शिकायतकर्ता से संपर्क स्थापित करें। शिकायतकर्ताओं से इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए ताकि शिकायतकर्ता की संतुष्टि का पता लग सके। कार्यक्रम में अवगत करवाया गया कि क्षेत्र के मंझयार गांव में उठाऊ पेयजल योजना के लिए प्रथम दिसम्बर, 2019 से आऊटसोर्स आधार पर कीमैन कार्य करना आरम्भ कर देगा। आज के जनमंच में कुल 172 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं। इनमें से 22 शिकायतें एवं मांगें पूर्व जनमंच अवधि में प्राप्ति हुईं। 30 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा संभव बनाया गया। जनमंच में 08 जन्म प्रमाण पत्र, 31 हिमाचली प्रमाण पत्र, 15 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। 31 व्यक्तियों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई। 42 इन्तकाल किए गए। अनुसूचित जाति के 10 प्रमाण पत्र बनाए गए। जनमंच में 98 व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया। 10 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए भी प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। 05 हल्फनामे भी बनाए गए। जनमंच के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निःशुल्क शिविर में 199 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में 56 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में दूध के 186 नमूने एकत्र किए गए। मल के 186 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में प्रदेश पथ परिवहन विभाग द्वारा 19 ग्रीन, स्मार्ट तथा सम्मान कार्ड भी बनाए गए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जिला परिषद सदस्य मीना वर्मा, भाजपा जिला सचिव संजय ठाकुर, मण्डल भाजपा सचिव कृपाल सिंह, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, अन्य प्रतिनिधि, उपायुक्त सोलन केसी चमन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी रोहित राठौर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में चिन्हित पंचायतों के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
