प्रकाश रानी केे लिए जनमंच बना वरदान
सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में रविवार को आयोजित जनमंच में एक बार पुनः प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल की सार्थकता को सभी ने माना। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में आयोजित यह जनमंच क्षेत्र के भोजनगर ग्राम की प्रकाश रानी पत्नी स्वर्गीय शिव नारायण के लिए सौगात बनकर आया। गत 10 वर्षों से विधवा पैंशन की राह देख रही प्रकाश रानी की आज के जनमंच में विधवा पैंशन सम्बन्धी सभी कार्यवाही पलक झपकते ही पूरी की गई। इन्हें अब विधवा पैंशन मिलनी आरम्भ हो जाएगी। 63 वर्षीय प्रकाश रानी पत्नी स्वर्गीय शिव नारायण गत 10 वर्षों से अपनी विधवा पैंशन के लिए प्रयासरत थीं। आज के जनमंच में जब यह मामला डाॅ. राजीव सैजल के समक्ष लाया गया तो उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को तुरन्त इस मामले में कार्यवाही कर अवगत करवाने के निर्देश दिए। पैंशन सम्बन्धी कार्य त्वरित गति से निपटाने के लिए प्रकाश रानी ने मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल का आभार व्यक्त किया। आमजन के ऐसे आवश्यक मामलों में त्वरित कार्यवाही ने प्रदेश के काबीना मंत्री एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में जनमंच की उपयोगिता को सिद्ध कर दिया।
