एसएमसी की बैठक के दौरान बच्चों को किए बैग वितरित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में एसएमसी की बैठक के दौरान स्कूल में पढ़ रहे नौवीं क्लास के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग की तरफ से मिले बैग ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान लेख राम बंसल द्वारा वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने बताया कि एसएमसी की बैठक में ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान लेख राम बंसल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल के विकास के लिए सभी एसएमसी सदस्यों का योगदान तथा शिक्षकों का योगदान सराहनीय कार्य बताया।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के 35 बच्चों को बैग वितरित किए गए और स्कूल प्रबंधन कमेटी ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जैसी भविष्य में होने वाले क्रियाकलापों पर भी चर्चा की।इस अवसर पर एसएमसी के प्रधान जगदीश शर्मा तथा एसएमसी के सभी सदस्य व स्कूल के अध्यापक गण उपस्थित रहे।
