युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत पारनु में युवा मेला कमेटी पारनु के सौजन्य से युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वार्ड राम कृष्ण शर्मा रहे। ग्राम पंचायत पारनु के प्रधान विद्यासागर शर्मा ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाई गई।इसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों सहित हिमाचल प्रदेश की टीमों ने भी भाग लिया।प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 12 टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला एचपीयू पोस्टल टीम शिमला व टीम ऊना के मध्य हुआ,जिसमें एचपीयू पोस्टल टीम शिमला ने जीत दर्ज की। जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को अपने अच्छे प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने उपस्थित खिलाडि़यों और स्थानीय लोगों को संबोंधित करते हुए कहा कि खेलों की हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका है।यह हमें आपस में भाईचारा और प्यार से रहना सिखाती है। आज बहुत से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर अपना,अपने माता-पिता व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि युवा मेला कमेटी पारनु द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन करवाकर इस क्षेत्र के युवाओं और बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ करके उन्हें खेलों से जोड़ने का जो प्रयास और जो मंच प्रदान कर रहे है वे काबिले तारीफ है।मुख्य अतिथि ने समापन अवसर पर विजेता टीम को इनाम राशि 31000 रुपये और उपविजेता टीम को 21000 रुपये इनामी राशि प्रदान करके सम्मानित किया।इस दौरान जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने पारनु में खेल मैदान निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि तथा कंसवाला स्कूल के लिए पच्चास हजार रुपए की देने घोषणा की। समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा,ग्राम पंचायत पारनु के प्रधान विद्यासागर शर्मा, उपप्रधान मनीराम ठाकुर, बीडीसी सदस्य हीरा लाल, हेमंत वर्मा, सुभाष, देवराज राठौर, बिट्टू, कर्ण वर्मा, प्रताप ठाकुर, जीतराम, सागर, रूपलाल, कुलदीप, नरेश, दिनेश, ललित ठाकुर सहित स्थानीय लोग व युवा मेला कमेटी पारनु के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
