शहीदों के नाम पर खेली जा रही राजनीति
कुनिहार : सियाचिन में शहीद हुए कुनिहार के दोची गाँव के मनीष ठाकुर के घर शोक व्यक्त करने आए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा प्रदेश सरकार व प्रसासन पर शहीद के परिवार को दी जाने वाली सहायता राशी के बारे लगाए गए आरोप निराधार व राजनीति से प्रेरित है। यह बात जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि कांग्रेस शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है। शहीद मनीष की अंत्येष्टि पर पूरा प्रसासन मौजूद था तथा सरकार की तरफ से मंत्री राजीव सहजल सहित प्रदेश भाजपा महामन्त्री रणधीर शर्मा, प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल के अलावा जिला के सभी बोर्डो के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उसी समय प्रसासन की ओर से शहीद के परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी तथा इस मौके पर शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए मंत्री द्वारा सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता करने का आस्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को 50 सालों के कार्य काल में शहीदों व जवानों की याद नही आई। भाजपा की अटल बिहारी सरकार ने पहली बार शहीदों को सम्मान दिया और उनके पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने के साथ उनके परिवारों को आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाएं देनी शुरू की। भाजपा सरकार ने ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया।
