राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में सविंधान दिवस की धूम
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में सविंधान दिवस की धूम रही। इस दौरान प्रार्थना सभा में आठवीं की छात्रा ममता देवी,दसवीं की छात्रा पूजा व छात्र मनीष कुमार ने भाषण के माध्यम से सविंधान दिवस पर अपने विचार साँझा किये। इस मौके पर पाठशाला की प्रशिक्षित स्नातक (कला) अध्यापिका सुषमा ठाकुर ने बच्चों को सविंधान दिवस की महत्ता बताई। उन्होंने बच्चों को मौलिक अधिकार,कर्तव्यों की जानकारी दी। कक्षा नौवीं के छात्र,छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से सविंधान के बारे अनुच्छेदों को बड़े अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने भी बच्चों को सविंधान दिवस की बधाई देते हुए इस दिवस की महत्ता बताई। इस अवसर पर देव राज,सुशील,ललित कुमार गांधी,हीरा गांधी,उर्मिला देवी,सुषमा ठाकुर,वीरेन्द्र कुमार,अशोक कुमार,लीला राम,कलावती सहित अन्य अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।
