ग्राम पंचायत घणागुघाट में धूमधाम से मनाया संविधान दिवस
ग्राम पंचायत घणागुघाट में पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के सदस्यों तथा अन्य लोगों ने भाग लिया। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने इस दिवस के उपलक्ष्य पर समाज में पनप रहे नशे के प्रचलन के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज में एक अभिशाप है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम युवा पीढ़ी को इसके चंगुल में आने से बचाएं। उन्होंने लोगों के साथ संविधान के महत्व पर भी अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा की संविधान ने जहां हमें कुछ मौलिक अधिकार दिए हैं तो वहीं कुछ कर्तव्यों के पालन का भी जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने देश के हित में हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर गोपाल,मंसाराम,सोहनलाल,सुखदेव शर्मा,बलदेव ठाकुर इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
