मौलिक अधिकारों की तरह मौलिक कर्तव्यों की अनुपालना आवश्यक- मधुसूदन शर्मा
सोलन जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि देश के कार्य करने की क्षमता, ऊर्जा, नियम इत्यादि का आधार हमारा संविधान है और हम सभी का यह कर्तव्य है कि संविधान का पूर्ण सम्मान किया जाए। मधुसूदन शर्मा संविधान दिवस के अवसर पर सोलन जिला के अर्की उपमण्डल के बातल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र सोलन एवं महिला मण्डल बातल द्वारा किया गया। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि हमारे संविधान में जहां स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आधारभूत नियम निर्धारित किए गए हैं, वहीं देश के नागरिकों को आवश्यक अधिकार भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में देश के नागरिकों के लिए कुछ मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संविधान हमसे एक नागरिक के कर्तव्य के रूप में यह अपेक्षा करता है कि हम भारत के संविधान, आदर्श एवं संस्थानों, राष्ट्र ध्वज तथा राष्ट्रीय गान का आदर करें, देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें। उन उच्च आदर्शों का अनुसरण करें जिनसे हमारे स्वाधीनता संग्राम को प्रेरणा प्राप्त हुई और देश की रक्षा करें। देश के सभी नागरिकों के मध्य सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने तथा राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझना एवं सहेज कर रखना भी हमारा मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं ज्ञानार्जन की भावना का विकास करना, सार्वजनिक सम्पति की सुरक्षा करना तथा व्यक्तिगत सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का सत्त प्रयास करना भी हमारा मौलिक कर्तव्य है। मधुसूदन शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे संविधान को जानें और संविधान का सम्मान करें। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि अपने मौलिक अधिकारों के लिए सजग रहें और मौलिक कर्तव्यों का स्वेच्छा से पालन करें। उन्होंने इस अवसर पर सभी को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलवाई। नेहरू युवा केन्द्र सोलन की जिला समन्वयक ईरा प्रभात ने संविधान दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से देश के 623 ज़िलों में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेश धीमान, विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र, महिलाएं तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
