शिवानी ने संविधान दिवस की दी जानकारी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में पंचम संविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा शिवानी ने संविधान की जानकारी प्रदान की और शीतल ने मौलिक कर्तव्य एवं संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सभी छात्रों और शिक्षकों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी और आह्वान किया कि सभी संविधान के आदर्शों एवं मूल्यों का पालन करें। इस अवसर पर छात्र संसद का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्त नशा उन्मूलन मास के द्वितीय सप्ताह के दौरान छात्रों ने अपने सुंदर भाषाओं एवं कविताओं द्वारा छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। प्रवक्ता अंग्रेजी किरण बाला ने प्रार्थना सभा में छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनसे दूर रहने की जानकारी छात्रों को प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
