संविधान दिवस पर दिलाई गई शपथ
( words)
संविधान दिवस के अवसर पर सोलन जिला में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की अनुपालना के लिए शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय सोलन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने की। उन्होंने सभी को संविधान की अनुपालना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला के सभी उपमण्डलों में भी संविधान की अनुपालना के लिए शपथ दिलाई गई।
