सात दिनों से गायब श्यामलाल
पलोग पँचायत के मानण गांव के एक युवक का रहस्मयी तरीके से गांव से गायब होना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। श्यामलाल उर्फ बंटी पुत्र धनीराम निवासी गांव मानण ,डाकघर मांजू ,तहसील अर्की जिला सोलन हि.प्र. बीस नवम्बर की शाम से घर से ही लापता है। जिस दिन वह घर से लापता हुआ उस दिन उसके गांव में शादी थी इसलिए उसके घर वालों ने यही सोचा कि उनका बेटा शायद शादी में अपने मित्रों के साथ होगा। रात को भी वह जब घर नहीं लौटा तो घरवालों ने फिर भी यही सोचा कि शायद अपने मित्र के ही घर मे ठहरा होगा। पर जब दूसरे दिन की सुबह भी वह घर नहीं आया तो उसकी माँ को उसकी चिंता सताने लगी कि उनका बेटा घर क्यों नही लौटा। उन्होंने उसी समय श्यामलाल के पिता को उसे ढूंढने के लिये गांव में भेजा। जब वे गांव में अपने बेटे को ढूंढने गए तो उसके मित्रों ने बताया कि वह पिछली रात से ही उनके साथ नहीं है और न ही उनको इस बात की जानकारी है कि वह कल रात से कहां है। जैसे ही श्यामलाल के पिता ने ये बात सुनी तो उसके लिये मानो दुखों का मानो पहाड़ टूट गया। 21 तारीख को परिवार वालों ने पहले पूरा दिन गांव के आसपास के क्षेत्र में उसको ढूंढने के भरसक प्रयास किये पर सफलता हाथ न लगी। 22 तारीख को फिर से सभी ने साथ लगते गांवों, सड़को, नालों, पानी के स्रोतों के पास भी ढूंढा पर कोई सुराग नही मिला। अंततः परिवार वालों ने थक हार कर 22 तारीख की शाम को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट अर्की थाने में दर्ज करवाई। 23 तारीख को अर्की पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बनुटी के साथ लगते पंती गांव व उसके साथ लगते जंगलों में मानण गांव के स्थानीय लोगों व पँचायत प्रधान योगेश चौहान के साथ मिलकर उसकी खोज शुरू की। सारा दिन खोजने के बाद भी उसका कोई पता न चल सका। गौर करने वाली बात ये है कि सात दिन बीत जाने के बाद भी श्यामलाल का कोई पता नही चल पा रहा है जिससे उसके परिजनों में चिंता बढ़ती जा रही है। वह कहां व कैसे रह रहा है व भोजन कहां कर रहा है सोचने वाली बात है। हालांकि उसके परिजनों व मित्रों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उसके फोटो को भी शेयर किया है और कई जगहों से उसके बारे में ये भी सूचना मिली कि वह सुबह के समय उक्त स्थान पर देखा गया, दोपहर को किसी दूसरे स्थान पर व शाम को किसी अन्य स्थान पर। लोगों द्वारा बताई गई हर जगह पर परिजन पुलिस के साथ मिलकर उसे ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे है पर अभी तक किसी को भी सफलत हाथ नहीं लग पा रही।
