वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मंत्री राजीव सैजल ने की शिरकत
राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल रहे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र की समाज सेविका पुष्पा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। विद्यालय परिवार व एस एम सी द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। सबको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन व वन्देमातरम से हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने विद्यालय की वर्ष भर की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हिमाचली नाटी,पंजाबी गिद्दा,लघु नाटक ,कब्बाली, डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। भाजपा सचिव रतन सिंह पाल ने डॉ राजीव सहजल का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने दिवंगत भाजपा नेत्री सोनिया ठाकुर व सियाचिन में शहीद हुए कुनिहार क्षेत्र के 22 वर्षीय मनीष ठाकुर को याद किया। उन्होंने विद्यालय परिवार व उपस्थित लोगों को क्षेत्र की समस्याओं को सरकार से हल करवाने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि डॉ राजीव सैजल ने अपने सम्बोधन में वर्ष भर की शैक्षणिक व पाठशाला की अन्य गतिविधियों में सम्मान पाने वाली छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार है। समाज मे बढ़ रही नशे व अन्य कुरीतियों से हमें दूर रहकर अच्छा समाज बनाने में मदद करनी चाहिए ताकि हमारा प्रदेश व देश आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं पर भी समाज की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। उन्होंने एस एम सी की मांग पर शहीद हुए मनीष ठाकुर के नाम से विद्यालय में लाइब्रेरी बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस लाइब्रेरी के माध्यम से हम उन वीर जवानों को भी याद रखेंगे जो हमारे देश की रक्षा करते हुए देश के नाम कुर्बान हो गए।
यह छात्राएं हुई सम्मानित:-
वर्ष भर में शैक्षणिक व अन्य स्कूल की गतिविधियों के लिए डॉ राजीव सहजल ने हर्षिता, शीतल,श्रुति,महक,आस्था,तिशा,अनुष्का, ईशा कंवर,कोमल कंवर,रिया कंवर,निकिता थापा, दीपाली शर्मा,पायल,दीपिका,अनिशा,आरुषि,भावना ठाकुर,गरिमा,हिमानी व गायत्री देवी आदि को सम्मानित किया गया।
यह रहे उपस्थित:-
इस कार्यक्रम में भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, समाज सेविका पुष्पा ,बी एस एन एल निदेशक रामेश्वर शर्मा,प्रदेश किसान मोर्चा सचिव अमर सिंह परिहार,दलीप पाल, जिला परिषद सदस्य कंचन माला,जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा,बी डी सी सदस्य सीमा महन्त, भाजपा नेत्री कौसल्या कंवर,भगत सिंह बहलवाल,नरेश गौतम,राकेश गौतम,सुरेस जोशी,चैतराम ठाकुर,बी एस ठाकुर,टी सी गर्ग,गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
