युवाओं को नशाखोरी के विरूद्ध किया जागरूक
मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन के विरूद्ध विशेष रूप से युवाओं को जागरूक एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों एवं अन्य को नशे से दूर रहने और अपने साथियों को नशे के खिलाफ जागरूक बनाने एवं इस दिशा में संकल्पबद्ध होने का आग्रह किया गया। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सोलन स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगभग 750 छात्रों को नशाखोरी के विरूद्ध जागरूक किया गया। इस अवसर पर संघ योग प्रशिक्षक एवं प्रणव थियेटर बियोंड थियेटर के कलाकारों द्वारा छात्रों को नशे से होने वाली हानियों एवं नशे से दूर रहने के लिए उपाय बताए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमों ने नशा निवारण अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्थानों पर 860 युवाओं एवं अन्य को जागरूक किया। विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में पुलिस के सहयोग से 200 छात्रों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुण्डलू में 174, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोघों में 319, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगर स्यांवा में 70 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्वारग में 97 छात्रों को मादक पदार्थों एवं मदिरा व्यसन के विरूद्ध जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत शूलिनी विश्वविद्यालय में डाॅ. अजय वर्मा एवं डाॅ. कुशल वर्मा ने लगभग 250 छात्रों को नशीले पदार्थों एवं इनसे बचने के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. वैशाली शर्मा ने छात्रों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी किया।
