मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनएसएस इकाई व ईको क्लब ने हिमाचल सरकार द्वारा 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाए गएं मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। स्वयंसेवी नेहा ने नशा मुक्त समाज के लिए समस्त विद्यालय परिवार को शपथ दिलाई, इस अभियान में सत्यनिष्ठा व समर्पित भाव से कार्य करने का दृढ़ संकल्प करवाया। प्रवक्ता कामर्स नरेन्द्र कपिला ने प्रात:कालीन सभा में मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। स्वयंसेवी प्रीति ने नशे के प्रकार व होने वाले रोगों व नशा पीड़ित व्यक्ति के लिए निशुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध के बारे में जानकारी दी। स्वयंसेवी पायल व सहेलियों ने नुक्कड़ के माध्यम से नशीली दवाओ के दुष्प्रभाव के बारे में स्थानीय जनता को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष बट्टू के नेतृत्व में वाद विवाद,भाषण, चित्रकला, नारा लेखन व निबन्ध प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रवक्ता इतिहास अमर सिंह ने इस विषय पर विधार्थियों के साथ चर्चा की व समाधान जाने। एनएसएस इकाई व ईको कलब के बैनर तले धुन्दन बाजार से मठ व पलायनीघाटी तक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद बट्टू के नेतत्व में सारी गतिविधियां केलेंडर के माध्यम से 15 दिसम्बर माह तक चलती रहेगी।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने नशे से परिवार व समाज को बचाने की इस सरकारी मुहिम की सरहाना की तथा इस अभियान में हमें भरपूर सहयोग देना चाहिए।
