कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनसीसी सप्ताह के दौरान विद्यालय की एनसीसी विंग के कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। कैडेट तमन्ना शर्मा ने नशा निवारण पर प्रार्थना सभा मे भाषण देकर नशे से दूर रहने की अपील की। एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू के मार्गदर्शन में स्थानीय बाजार से होकर एक जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें 49 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कैडेट्स ने स्वच्छता व नशे के दुष्परिणाम पर आकर्षक पोस्टर बनाकर व नारे लिखकर सभी को जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी छात्रों से नशे से दूर रहने व नशे को जीवन में न अपनाने की अपील की।
