नशा निवारण मुहिम के अग्रदूत बनें युवा-प्रशांत देष्टा
प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे नशा निवारण अभियान के अंतर्गत यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी युवाओं को नशा विरोधी मुहिम की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाए। इसका उद्देश्य युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशे की हानियों एवं इनके सामाजिक-आर्थिक दुष्प्रभावों से अवगत करवाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सोलन जिला में विद्यालय स्तर पर वृहद एवं सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नालागढ़ में उपमण्डल में विभिन्न विद्यालयों में मादक एवं नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों पर युवाओं को जागरूक किया गया। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी। प्रशांत देष्टा ने कहा कि नालागढ़ उपमण्डल प्रदेश का महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में प्रवासी विभिन्न उद्योगों में कार्यरत हैं। उपमण्डल प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि सभी प्रवासियों को भी नशा निवारण के विषय में जागरूक बनाया जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए औद्योगिक संघों एवं उद्योगपतियों की सहायता ली जा रही है। इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि उपमण्डल के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिदिन नशाखोरी के विरूद्ध अभियान कार्यान्वित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि युवाओं को न केवल नशा निवारण मुहिम का अग्रदूत बनाया जाए अपितु उनके माध्यम से समाज के सभी वर्गों को नशे से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया जाए। उपमण्डल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी, गोल्डन पब्लिक स्कूल, वीआर पब्लिक स्कूल तथा बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल बद्दी के लगभग 3000 छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संदीप शर्मा ने विद्यालयों में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से अक्षम बनाता है अपितु मानसिक रूप से भी कमज़ोर करता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए योग व व्यायाम को अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए। डॉ. साक्षी ने कहा कि नशा हमारे सभी नाजुक अंगों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। नशीले पदार्थों व्यक्ति के लीवर, गुर्दा पर हृदय को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दिसम्बर, 2019 को बद्दी की ग्राम पंचायत गुल्लरवाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।
