मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की कुनिहार में थाना बनाने की घोषणा हुई पूरी
कुनिहार : 25 जनवरी 2019 पूर्ण राजयत्व दिवस के अवसर पर कुनिहार में अस्थाई रूप से चल रही चौकी को पुलिस थाना बनाने की घोषणा आखिर पूरी हो गई। 27 नवंबर को कुनिहार चौकी के पुराने भवन में ही थाना का शुभारंभ हो गया व वीरवार को कुनिहार थाना के तहत पहला मामला भी दर्ज हुआ। हालांकि कुनिहार थाने के नए किराये के भवन में कुछ औपचारिकतायें पूरी की जा रही है व जल्द ही कुनिहार पंचायत के कुनिहार शिमला मार्ग पर श्यावां के पास थाना इस भवन में स्थानांतरित होगा। कुनिहार में थाना की सुविधा आरम्भ होने से अब क्षेत्र के लोगों को अर्की नही जाना पड़ेगा।अभी कुनिहार थाना की हद कुनिहार, हाटकोट, कोठी, मान बवासी व खरड़हट्टी तक है व जल्द सायरी व सुबाथू का कुछ क्षेत्र कुनिहार थाना में जुड़ जाएगा। कुनिहार थाना से कार्यकारी प्रभारी कपिल ठाकुर ने उक्त सूचना देते हुए बताया कि थाने में जल्दी ही स्टॉफ भी आ जाएगा। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा कुनिहार को थाना बनाने की जो घोषणा की गई थी उसी घोषणा के तहत 27 नवम्बर से कुनिहार में थाने के रूप में कार्य आरम्भ हो गया है। वीरवार को ही कुनिहार थाने में पहला मामला भी दर्ज हुआ, इसमे रेहड़ी फड़ी वालो के खिलाफ एफआरआई हुई। कुनिहार शहर में इन रेहड़ी वालो के कारण अक्सर यातायात बाधित हो जाता था। इसके लिए इन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस थाना कुनिहार में एक व्यक्ति जो कुनिहार में रेहड़ी लगाकर मुगफली नमकीन बेचता है पर मामला दर्ज हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनिहार पुलिस ने गस्त व यातायात चैकिंग के दौरान पुराना बस अड्डा कुनिहार पर महेश पुत्र केहरी, गाँव रम्पुरा बरेली उतर प्रदेश जो सड़क पर रेहड़ी लगाकर मुगफली व नमकीन बेच रहा था जिस कारण वँहा से गुजरने वाले वाहनों व आम लोगो को बाधा उत्पन्न हो रही थी। पुलिस पूछताछ में रेहड़ी मालिक महेश सड़क पर रेहड़ी लगाने बारे कोई भी कागजात नही दिखा पाया। पुलिस ने अंडर सैक्सन 283 आई पी सी मामला दर्ज किया है। मामले की पुस्टि कार्यकारी थाना प्रभारी कपिल ठाकुर ने की है।
