दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत पट्टाबराबरी में कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के विषय पर डॉ संजय कुमार बी टी एम( खण्ड तकनीकी प्रबन्धक ) ने किसानों की उपज बढ़ाने और किसानों को खुशहाल बनाने पर बल देते हुए कहा कि सुभाष पालेकर द्वारा ईजाद प्राकृतिक खेती प्रणाली से चाहे कोई भी खाद्यान्न, सब्जी या बागवानी फसल हो उसका लागत मूल्य जीरो या लागत न्यूनतम होगी। डॉ संजय ने प्राकृतिक खेती की विशेषताओं बारे किसानों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही फसल सुरक्षा के उपाय, प्राकृतिक कीटनाशक का उपयोग व अन्य जानकारियां किसानों को दी। इससे किसानों की आमदनी बढ़ सकें। इस दो दिवसीय शिविर में पँचायत के लगभग 50 किसानों ने भाग लेकर प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर पँचायत प्रधान प्रोमिला कौशल, बी डी सी सदस्य डी डी कश्यप, मदन शर्मा,सुनीता,हंसराज शर्मा, केशव राम, प्रेम चन्द, कृष्ण चन्द, आर शेख, नेकराम कौंडल, जगदीश आदि उपस्थित रहे।
