डॉ. सैजल ने पत्रकार पुनीत की पत्नी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख जताया
( words)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन जिला के पत्रकार पुनीत वर्मा की धर्मपत्नी शिवानी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। लगभग 35 वर्षीय शिवानी, कसौली तहसील के धर्मपुर के गांव सिहारड़ी मुसलमाना की रहने वाली थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को वे अचानक लगभग 150 फुट गहरी ढांक में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। डॉ. सैजल ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने प्रार्थना की है।
