धुन्दन में एनसीसी विंग में ए सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनसीसी विंग में "ए" सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में तीन विद्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय धुन्दन के 75 केडेट्स ने भाग लिया। एचपी बॉयज बटालियन सोलन से हवलदार राजकुमार तथा हवलदार राजेश के नेतृत्व में यह परीक्षा सफलता तरीके से आयोजित हुई। लिखित परीक्षा के उपरांत कैडेट्स की ड्रिल की परीक्षा ली गई, जिसमें प्रत्येक विद्यालय के कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने एनसीसी अधिकारियों का सम्मान किया तथा सभी कैडेट्स तथा उनके साथ आए एनसीसी प्रभारियों ने दोपहर का भोजन किया।
