दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक मुख्य संरक्षक बीएस दूरानी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बैठक में भारतीय संविधान के 70वें साल की याद दिलाते हुए यूनिट के महासचिव प्रेम केशव ने कहा कि अब यह देखने का समय है कि अधिकारों के बाद कर्तव्य का सही वक्त जिसमें संविधानिक नैतिकता का पालन करना। डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गए सभी संवैधानिक नैतिकता का पालन करना हर एक की सही जिम्मेदारी सुनिश्चित है। हमें संविधान के पहलुओं का आदर करना तथा जो लोग संविधान की प्रक्रिया को जानते हुए भय पैदा करते है उन्हें संविधान की गहराई तक जाना चाहिए ताकि न्याय के पक्षधर अपनी हर सोसाइटी और सदस्यों को तथा नागरिकों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। बैठक में 70वें साल की वर्षगांठ पर यूनिट के प्रधान सुखराम नड्डा द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई दी तथा 17 दिसम्बर को सभी कर्मचारियों से आग्रह किया गया कि सुबह दस बजे नम्होल रेस्ट हाउस में स्थापना दिवस पर जरूर पहुंचे। इस मौके पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर बैठक में बीएस दुरानी, प्रेम केशव, नंदलाल शर्मा, बाबूराम, जगत पाल ठाकुर, हरिराम, नंदलाल, रूपलाल, तुलसीराम, परसराम, जगन्नाथ शर्मा, श्याम लाल ठाकुर, अमरचंद, शोभाराम, अमर सिंह, हरिराम शर्मा, फुल्लूराम, बद्रीदास,परसराम, सरदार धनीराम, धनीराम ठाकुर राम दत्त सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
