पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड धुन्दन द्वारा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने सरकार को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 15 मई 2003 से पुरानी पेंशन योजना कि जगह नई पेंशन योजना का प्रावधान कर्मचारिओं के लिए किया गया है, जिसका संचालन एक प्राइवेट कंपनी एनएसडीएल के माध्यम से किया जा रहा है। सेवानिवृत्त पर पेंशन पाना किसी भी कर्मचारी का अधिकार है तथा एक कल्याणकारी राज्य कि मूल अवधारणा है, परन्तु वर्तमान में संचालित एनपीएस पूर्णत त्रुटिपूर्ण है। इस योजना के परिणाम बड़े भयावह है। एक कर्मचारी जो अपने जीवन के अति महत्वपूर्ण 25 से 30 वर्ष सरकार कि सेवा में अर्पित करता है, सेवानिवृति के उपरांत उसे मात्र 750 से 2000 रुपये तक की ही पेंशन प्राप्त होती है, जिस कारण कर्मचारिओं के मन में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो रहा है। यह स्थिती किसी कर्मचारी के लिए किसी अघात से कम नहीं है। इस कारण कर्मचारिओं में दिनोदिन असंतोष फैलाता जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार से मांग करता है कि जल्द से जल्द कर्मचारी विरोधी नई पेंशन योजना को ख़त्म किया जाये तथा पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाये और वर्ष 2003 के उपरांत सरकारी सेवा में नियुक्त सभी कर्मचारिओं को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत लाया जाये। ज्ञापन के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ धुन्दन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
