जिला स्तरीय प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
सोलन जिला में मतदाता साक्षरता क्लब के लिए नियुक्त किए गए जिला स्तरीय प्रशिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोलन जिला पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त 18 अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला के प्रत्येक महाविद्यालयों में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाओं व राजकीय उच्च पाठशालाओं में 14 से 17 वर्ष के भावी मतदाताओं के लिए मतदाता साक्षरता क्लब स्थापित किए गए है। उन्होंने कहा कि मतदाता साक्षरता क्लबों के माध्यम से नए मतदाताओं तथा विद्यालयों में पढ़ने वाले भावी मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। विवेक चंदेल ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर निरक्षर मतदाताओं के लिए बूथ स्तर अधिकारियों की अध्यक्षता में चुनावी पाठशाला का भी गठन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, जिला स्तरीय प्रशिक्षक संदीप खिमटा, डॉ. राम गोपाल शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा विधानसभा क्षेत्र स्तर के प्रािश्क्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
