बी एल पाठशाला कुनिहार के एनसीसी कैडेट्स ने मनाया एनसीसी सप्ताह
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के एनसीसी कैडेट्स ने प्रथम छात्र वाहनी एनसीसी सोलन के मार्गदर्शन से एन सी सी सप्ताह मनाया गया। इस सप्ताह के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनेक गतिविधियां ड्रिल, चित्रकला, भाषण प्रतियोगितायें करवाई गई और कुनिहार में नशा निवारण और स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकाली कर लोगो को जागरूक भी किया। यह जानकारी विद्यालय के एनसीसी अधिकारी अमर देव ने दी व बताया की भाषण प्रतियोगिता में सभी विजेता, उप विजेता कैडेट्स को प्रधानाचार्य पदम् नाभम मुख्याध्पपिका सुषमा शर्मा ने मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समीति अध्यक्ष ने एनसीसी कैडेटों को एन सी सी सप्ताह के मनाये जाने, एनसीसी प्रमाण पत्र का महत्व, केडेट्स को एकता और अनुशासन को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया और ए एन ओ अमर देव की इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करने और कार्य की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम् नाभम, विद्यालय समन्वयक रामेश्वर ठाकुर, उप प्रधानाचार्य किरण जोशी, मुख्याधापिका सुषमा शर्मा और अन्य अध्यापक वर्ग और बच्चे मौजूद रहे।
