महासंघ जिला सोलन के चुनाव में गगन शर्मा चुनें महासंघ के प्रधान
( words)
शुक्रवार को उपायुक्त कर्मचारी महासंघ जिला सोलन के चुनाव कुनिहार के माहाराजा पदम सिंह स्टेडियम के सभागार में अधिकारी ललित की देखरेख मे हुए। इस चुनाव में सर्वसम्मति से गगन शर्मा को महासंघ का प्रधान चुना गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उप प्रधान निर्मल शर्मा, महासचिव परमिन्दर वर्मा, कोषाध्यक्ष मनदीप व चेयरमैन लोकेन्द्र चौहान को बनाया गया। चुनाव के बाद पूरी कार्यकारणी ने सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से महासंघ के लिये कार्य करने का प्रण लिया।
