धुन्धन में एन एस एस इकाई ने मनाया विश्व एड्स दिवस
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन में एन एस एस इकाई ने विश्व एड्स दिवस मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य प्रकाश चंद बटटू ने की। स्त्रोत समन्वयक राजकुमार टी.जी.टी. ने विश्व एड्स दिवस पर एड्स पीड़ित व्यक्तियों के लक्षण व सावधानी पर चर्चा की। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बटटू ने एड्स का अर्थ व होने वाले एच. आई. वी. वायरस के बारे में जानकारी दी। स्वयंसेवी निकिता ने इस वर्ष का थीम 'समुदाय से समुदाय' पर प्रकाश डालते हुए लक्षण बताए। नरेंद्र कपिला कॉमर्स प्रवक्ता ने स्वयं मिले पीड़ित व्यक्ति के बारे में बताया कि एक व्यक्ति से सारा परिवार इस रोग कि चपेट में आ जाता है। इस अवसर पर चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों ने इस बारे में जागरूक किया।
