करुणा शर्मा को अंग्रेजी साहित्य में डॉक्टर की मानद उपाधि से किया सम्मानित
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में कार्यरत करुणा शर्मा को अंग्रेजी साहित्य में डॉक्टर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के सम्मान समारोह में प्रदान किया। डॉक्टर करुणा शर्मा वर्तमान में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। डॉ करुणा शर्मा ने समस्त विद्यालय परिवार से मानद उपाधि हासिल करने पर खुशी जाहिर की साथ ही विद्यालय परिवार को मिष्ठान भी बांटा। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि कड़ी मेहनत से यह सपना पूरा किया व बच्चों को प्रेरणा लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने पति राजकुमार को दिया, जिनके सहयोग से आज वह डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किए गए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर, उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू व उनके परिवार जनों सहित समस्त विद्यालय परिवार ने डॉ करुणा शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
