बिल जमा करवाने के लिए बिजली बोर्ड ने फरमान किया जारी
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत दाड़लाघाट, धुन्दन, भराडीघाट, नवगांव, चण्डी, ग्याणा, कंधर के उपभोक्ताओं को लंबित बिल जमा करवाने के लिए बिजली बोर्ड ने फरमान जारी किया है। जिन उपभोक्ताओं ने कई महीनों से बिजली के बिल जमा नही करवाए है। उन्हें 7 दिनों के अंदर बिल का भुगतान करना के निर्देश जारी किए है। और वह अपने बिजली के बिल विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के कार्यालय में आकर जमा करवाएं, यदि इस दौरान जो उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करता है तो उनके बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। विद्युत विभाग में सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कई महीनों से कुछ उपभोक्ता बिलजी का बिल जमा नहीं करवा रहे है। इस कारण विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। उनको सूचित कर दिया गया है कि वह जल्द से जल्द बिल का भुगतान कर दें नहीं तो विद्युत अधिनियम 2003 के अनुसार कार्रवाई करते हुए उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
