वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया
सत श्री बाड़ूबाड़ा पब्लिक स्कूल भलग (मांगल) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी जुल्फी राम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि तथा हेमराज ठाकुर ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस समारोह में अल्ट्राटेक के यूनिट हेड नवनीत चौहान, एचआर फंक्शन हेड राजेश जमवाल, अनिल दुबे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा समूह गान, एकल गान, लघु नाटिका, समूह नृत्य, डांडिया आदि प्रस्तुत किए गए। इस दौरान तीसरी कक्षा की छात्राओं ने समूह गान के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत करवाया। वहीँ सातवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत किया गया। आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा नाटक के माध्यम से नशा मुक्त होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा कार्यक्रम में समूह नृत्य करके वीर शहीदों को भी याद किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य इंदिरा शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पारितोषिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का विद्यालय की तरफ से धन्यवाद किया। इस दौरान यूनिट हेड नवनीत चौहान ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा समिति के प्रधान चुन्नीलाल बधाई के पात्र है जिन्होंने ऐसे क्षेत्र में इतना अच्छा निजी स्कूल चलाया है, उन्होंने कहा कि वे भविष्य में स्कूल के विकास में उनका साथ देते रहेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु जुल्फी राम शर्मा ने 51 हजार,नवनीत चौहान ने 11 हजार व हेमराज ठाकुर ने 21 हजार की राशि भेंट की।इस अवसर पर समाजसेवी, जुल्फी राम शर्मा, हेमराज ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष चुन्नीलाल चौहान, ट्रक यूनियन के प्रधान बलदेव राज ठाकुर, भाग चंद, दीतु राम, धनीराम चौहान, एसएमसी सदस्य, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
