प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन तथा एनपीएस के बारे में लोगों करें जागरूक-भानु गुप्ता
सहायक आयुक्त भानु गुप्ता ने जिला में कार्यरत विभिन्न विभागों से आग्रह किया है कि वे ग्राम स्तर तक जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना तथा राष्ट्रीय पैंशन योजना (एनपीएस) की जानकारी प्रदान करें। भानु गुप्ता गत सांय यहां प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन तथा राष्ट्रीय पैंशन योजना के तहत गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। भानु गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय पैंशन योजना तथा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के विषय में लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि व्यावसायियों एवं स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पैंशन योजना लाभदायक है। सहायक आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए लोकमित्र केंद्रों में निःशुल्क पंजीकरण किया जाता है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, बचत बैंक खाता अथवा जनधन खाता एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। योजना के तहत घरेलू कामगार, बोझ उठाने वाले, भट्टे पर काम करने वाले, मोची, कचरा उठाने वाले, धोबी, फेरी वाले, कृषक कामगार, भवन एवं निर्माण कामकार, हस्तकला-हथकरघा कामगार, चर्म कामगार, ऑडियो-वीडियो कार्य करने वाले, मिड-डे मील कार्यकर्ता, स्वरोजगार, मनरेगा व अन्य व्यवसायों में कार्यरत व्यक्ति पात्र है। योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। व्यक्ति की अधिकतम मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ईएसआई ईपीएफ, आयकर दाता व पैंशनधारी योजना के पात्र नहीं है। योजना के तहत पंजीकृत कामगार को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3000 रुपये प्रति माह पैंशन सुनिश्चित बनाई जाएगी। पंजीकृत कामगार की मृत्यु के उपरांत उसके आश्रित पति अथवा पत्नी को 50 प्रतिशत पैंशन प्राप्त होगी। योजना का लाभ उठाने के लिए आयु के अनुसार न्यूनतम 55 रुपये तथा अधिकतम 200 रुपये का मासिक अंशदान करना होगा। मासिक अंशदान के बराबर का भाग भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। भानु गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय पैंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के व्यवासायी एवं स्वरोजगारी पात्र हैं। योजना की अन्य शर्तें प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के समकक्ष है। इस अवसर पर भारतीय प्रशासिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजेंद्र गौतम, श्रम अधिकारी जितेंद्र बिंद्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा, अन्य अधिकारी, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
