राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर रेंजर इकाई का नया कमाल
( words)
राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर रेंजर इकाई द्वारा पाइनरिंग के माध्यम से रोवर्स द्वारा गेट तैयार किया गया। इस कार्य में 4 रोवर्स रोहित कुमार, एकराज, आकाश ठाकुर, अभिषेक ठाकुर ने भाग लिया महाविद्यालय के अध्यापकों ने इकाई के कार्य की प्रशंसा की।
