कुनिहार सड़क दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत
कुनिहार थाना क्षेत्र के साथ लगते सायरी चौकी क्षेत्र के शारडाघाट के पास एक कार गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एच पी_13_5588 ममलीग से कुनिहार की ओर आ रही थी, जो शारडाघाट के करीब गहरी खाई में जा गिरी जिसकी सूचना वहाँ के ग्रामीणों ने पुलिस को दी । सायरी व कुनिहार पुलिस कर्मी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच गई व पुलिस ने खाई में गिरी कार से व्यक्ति को निकाला व नजदीक नागरिक चिकित्सालय कुनिहार लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार चालक संदीप कुमार पुत्र बलदेव सिंह गांव सनेट डाकघर ममलीग तहसील कंडाघाट जिला सोलन व्यक्ति गाड़ी को चला रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी हेडक्वाटर सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि सायरी पुलिस व कुनिहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
