कशलोग में स्कूली बच्चों ने मनाया एड्स दिवस
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में स्कूली बच्चों ने एड्स दिवस मनाया। स्कूली बच्चों ने विद्यालय परिसर से लेकर गांव कशलोग तक एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकली। इस अवसर विवेकानंद सदन से पूजा शर्मा, सुभाष सदन से निशा व लक्ष्मीबाई सदन से हर्षिता ने एड्स दिवस पर भाषण के माध्यम से अपनेे विचार साँझा किए। नौवीं व दसवीं के छात्र व् छात्राओं ने एड्स विषय पर स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने एड्स के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका रेखा राठौर, ललित कुमार गांधी, वीरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, अंजू देवी, हीरा गांधी, प्रोमिला देवी, कलावती, एसएमसी प्रधान सुनीता देवी व आंगनवाड़ी वर्कर सावित्री देवी सहित विद्यालय के अध्यापकगण व बच्चे मौजूद रहे।
