दाड़लाघाट में एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सहयोग से स्कूल में करवाया गया। इसमें अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के अजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है,जिसका हर व्यक्ति को संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि एड्स संक्रमित मनुष्य के संपर्क में आने से तथा एचआईवी में ग्रसित व्यक्ति के खून से संपर्क होने पर फैलता है। अतः सावधानी ही इसका उपचार है। विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एड्स के प्रभाव एवं बचाव के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से एड्स से बचाव एवं सावधानियों को बताया। अंत में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है अतः सबको इसके बारे में जागरूक होना आवश्यक है।
