नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति किया जागरूकता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में कार्यकारी प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने कविता, नाटकों और भाषणों के माध्यम से एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। प्रवक्ता शिवानी सोनी ने मंच का संचालन किया और विद्यार्थियों को विश्व एड्स दिवस मनाने के कारण व उद्देश्यों के बारे में विस्तार जानकारी प्रदान की। छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर ने एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने,उचित जानकारी व भ्रांतियों से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने नशा जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने और युवा पीढ़ी को बचाने का आह्वान किया।इस अवसर पर एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ इको क्लब के छात्रों की जागरूकता रैली नरेंद्र ठाकुर ने रवाना की। यह जागरूकता रैली विद्यालय से अंबुजा चौक तक निकाली गई। इसमें छात्रों ने लोगों को एचआईवी एड्स और नशे से बचाने का आह्वान किया और समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी नरेंद्र व शिवानी सोनी और इको क्लब प्रभारी सुनीता सहित विद्यालय के सभी अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।
