राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी में मनाया एड्स दिवस
( words)
ड्स सप्ताह के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) में कार्यकारी प्रधानाचार्य चन्दुराम सीमर के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार, हेमलता तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा रैली के माध्यम से जन समूह को जागृत किया गया। इस रैली में विद्यालय के अन्य छात्रों एवं अध्यापकों ने भी अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर ओम प्रकाश ने छात्रों को जागरूक किया तथा स्लोगन लेखन,प्रश्नोत्तरी, चित्र लेखन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में एसीएफ दाडला द्वारा छात्रों को पेंटिंग सामग्री तथा जलपान व्यवस्था की गई।
