पानी की पाइप से लगातार हजारो लीटर व्यर्थ बह रहा पानी
कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनी राम तनवर, दीप राम ठाकुर, सुंदर सिंह ठाकुर, गोपाल पंवर, ज्ञान ठाकुर व बलवीर चौधरी ने सयुंक्त बयान में कहा है, की कुनिहार क्षेत्र को पेयजल योजना जाबलू की दूसरी स्टेज के पास पिछले 10 -11महीनों से पानी की पाइप से लगातार हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इसकी शिकायत सभा द्वारा कुनिहार शाखा के कनिष्ठ अभियंता व उप मंडल सुबाथू में सहायक अभियंता को कर चुके है। दूसरी स्टेज पर बह रहे पानी की वजह से चिस्वा गावं को जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों को चलना मुश्किल हो रहा है। शिकायत के वावजूद भी विभाग फ़टी हुई पानी की पाइप की मरम्मत नही करवा रही है,जोकि बहुत ही खेद की बात है। धनीराम तनवर ने विभाग के उच्च अधिकारियों से जाबलू पेयजल योजना की दूसरी स्टेज पर मुख्य पाइप लाइन में हो रही लगातार लीकेज को जल्द दरुस्त करने की मांग की है। वहीँ जब मुनीष शर्मा सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उप मंडल सुबाथू से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है व दो तीन दिनों में पाइप लाइन में हो रही लीकेज को ठीक करवा दिया जाएगा।
