प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन
( words)
कुनिहार : महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना वृत कुनिहार के कोठी गावं के आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं को भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशी ठाकुर ने बताया कि 2 से 7 दिसम्बर 2019 तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाया जा रहा है,जिसके तहत कुनिहार वृत के तहत क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सरकार की इस योजना की जानकारी दी जायेगी।इस योजना के अनुसार पहली बार माँ बनने वाली महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना के तहत 5000/- की राशि दी जाती है।इस दौरान वीना गर्ग,सुषमा तनवर,आशा वर्करज नीलम व सहायिका हेमलता सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
