गुरूकुल स्कूल में मनाया ग्रैंड पैरेंट्स डे
मंगलवार को गुरूकुल सी. सै. स्कूल में 'ग्रैंड पैरेंट्स डे' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्री. नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के ग्रैंड पैरेंट्स ने भाग लिया। इस दौरान ग्रैंड पैरेंट्स के लिए तरह - तरह की गेम्स और रैम्पवॉक भी रखी गई। इसमें सभी सदस्यों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। साथ ही प्रतियोगितां में भाग लेने वाले विजेता को पुरस्कार भी दिए गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक महोदय सुनील गर्ग, सुरेश गर्ग, शशि गर्ग भी उपस्थित रहें। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सर्वप्रथम सभी ग्रैंड पैरेंट्स का धन्यवाद किया, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम मनोरंजक बन गया। उन्होंने बताया कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम को करवाने के पीछे मुख्य उदेशय यह था कि आज के बदलते युग में बच्चों में बड़ों के प्रति आदर भाव और साकार पैदा करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को जलपान की भी व्यवस्था की थी।
