धुन्दन में नशा निवारण के प्रति किया जागरूक
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में नशा निवारण के अंतर्गत पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी दाड़लाघाट मोती सिंह व उनकी टीम ने नशे से संबंधी जानकारी सांझा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। विद्यार्थियों को नशे के प्रकार व लक्षणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। चिट्टा आजकल प्रचलन में आए नशे के बारे में बताया कि इसमें इतना जहरीला रासायनिक पदार्थ होता है,जो शरीर को पूरी तरह तहस-नहस कर आने वाले वंश को ही समाप्त कर देता है। नशे से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान बताई। नशे से पीड़ित व्यक्तियों का अस्तपाल में नि:शुल्क इलाज भी हो रहा है। ड्रग फ्री हिमाचल ऐप की जानकारी दी जिसके माध्यम से नशे की सप्लाई करने वालों की जानकारी दी जा सकती है। इस अभियान के अंतर्गत एनएसएस यूनिट ने निबंध प्रतियोगिता भी करवाई। इसमें 44 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान प्रीति,द्वितीय स्थान उर्मिला तथा तृतीय स्थान अनिता ने प्राप्त किया। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी दाड़लाघाट मोती सिंह ने समस्त विद्यालय परिवार को शपथ दिलाई। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार व बच्चे मौजूद रहे।
