घणागुघाट में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
ग्राम पंचायत घणागुघाट में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृ वंदना सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को इस महत्वाकांक्षी योजना से अवगत करवाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी ने वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें बताया गया कि गर्भवती हुई महिला जब प्रथम बार अपना पंजीकरण करवाएगी तो उसे ₹1000 की किश्त और ₹2000 की दूसरी किश्त बच्चा होने पर मिलेगी तथा तीसरी किस्त ₹2000 तब मिलेगी जब बच्चे का प्रथम टीकाकरण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ₹5000 की यह राशि गर्भवती महिला तथा उसके बच्चे की अच्छी परवरिश करने हेतु दी जाएगी। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना के नाम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है इस योजना का लाभ सभी गर्भवती महिलाओं को लेना चाहिए ताकि उनके गर्भ में पल रहे शिशु की तथा स्वयं उनकी परवरिश सही ढंग से हो सके। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता गीता,हेमलता,मीरा,बलदेव, चेतराम,खेमराज,बूबल,शकुंतला, सोमा,मीता इत्यादि उपस्थित थे।
