नौणी विवि में रक्तदान शिविर कर आयोजन
राज्य सरकार द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराब के दुष्प्रभाव पर महीने भर के राज्यव्यापी अभियान के तहत डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी,विश्वविद्यालय, नौणी में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों और संकायको संबोधित करते हुए कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने कहा कि सभी को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि इससे कई बहुमूल्य जानों को बचाने में मदद मिलती है और दान करने वाले के शरीर पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे बढ़चढ़ कर रक्तदान करें। नशीली दवाओं के सेवन के दीर्घकालिक गंभीर प्रभावों के बारे में सूचित करते हुए, डॉ कौशल ने कहा कि छात्रों को सभी तरह के नशों से दूर रहना और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अभियान की नोडल अधिकारी डॉ निवेदिता शर्मा और डॉ आरएस सिपहिया ने अभियान के तहत विश्वविद्यालय द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। विश्वविद्यालय ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराब के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया था। जिला आयुर्वेद अधिकारी सोलन ने भी छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके उपचार और रोकथाम सहित विभिन्न पहलुओं पर भी संबोधित किया और विश्वविद्यालय के सफल पूर्व छात्रों द्वारा भी इस विषय पर व्याख्यान दिए गए। इस कार्यक्रम में वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ कुलवंत राय, रजिस्ट्रार राजीव कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ अल्पना कौशल, डॉ एकता तिवारी, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ मुख्ता रस्तोगी,विभिन्न विभागों के प्रमुख और फैकल्टी सहित छात्रों ने भाग लिया।
