विद्यार्थियों ने ली जानकारी कैसे बनता है बिस्कुट
( words)
बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार के रिटेल व एग्रीकल्चर के 55 छात्र छात्राओं ने नौंणी यूनिवर्सिटी सोलन का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान एग्रीकल्चर के बच्चों ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सूद से पौधे व फूलों को उगाने व उनकी देखरेख बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। रिटेल के विद्यार्थियों ने प्रोफेसर अंजू से बिस्कुट बनाने व उन्हें मार्किट में कैसे बेचा जाता है बारे जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह व सीखने की जिज्ञासा थी। इस शैक्षणिक दौरे में बच्चों के साथ विद्यालय से भूपेंद्र कौसिक, सुधीर शर्मा,वरुण,तान्या,कविता कौशल आदि अध्यापक वर्ग मौजूद रहे।
