व्यक्ति को शारीरिक रूप से अक्षम बनाता है नशा-बिमला वर्मा
सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारघाट में विद्यार्थियों को नशा निवारण अभियान के तहत जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार रामशहर बिमला वर्मा ने की। छात्रों को संबोधित करते हुए बिमला वर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा व्यक्ति को शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमज़ोर करता है। उन्होंने कहा कि एक बार नशे की लत लग जाने पर व्यक्ति उसका गुलाम बन जाता है तथा फिर नशे के चंगुल से बाहर आना उसके लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वयं भी नशा न करें और को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखें। तहसीलदार रामशहर ने छात्र-छात्राओं को जीवन में नशा न करने के बारे में शपथ दिलाई। इससे पहले ग्राम पंचायत लोहारघाट के प्रांगण में भी उपस्थित ग्रामीणों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया। राजकीय महाविद्यालय रामशहर में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक बनाने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के अनेकों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रो. रणजोत सिंह ने उपस्थित खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक धीमा ज़हर है तथा इसका अंत केवल मृत्यु है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में किसी भी रूप में नशे को स्वीकार नहीं करना चाहिए। नशा निवारण अभियान के अंतर्गत उपमंडल में विभिन्न विभागों द्वारा जागरूक कार्यक्रम आयोाजित किए गए। ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण संस्थानों तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों में नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई गई। उपमण्डल की आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों व गांवों में प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। नालागढ़ उपमंडल में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित इन जागरूकता कार्यक्रमों में लगभग 3300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
