सोने की चैन लौटाकर ईमानदारी की अनोखी मिसाल की कायम
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में सेवादार पद पर कार्यरत विद्यादेवी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। विद्यालय में कार्यरत डॉ करुणा की सोने की चैन अचानक गिर गई,जिसकी कीमत लगभग एक लाख से ज्यादा है। विद्या देवी ने उन्हें वापिस किया। डॉक्टर करुणा मैडम ने उनकी ईमानदारी से खुश होकर उन्हें शॉल भेंट की। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सेवादार पद पर कार्यरत विद्या देवी को इस कार्य की सराहना की तथा समस्त विद्यालय परिवार को इनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा।
