नवगांव में एड्स जागरूकता सप्ताह जोश के साथ मनाया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में 01 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 2019 तक एड्स जागरूकता सप्ताह बड़े जोश से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में विभिन्न छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा एड्स से सम्बंधित उपयोगी एवं आवश्यक जानकारी छात्रों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में 04 दिसम्बर को अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सौजन्य से विद्यालय में अनेक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रातःकालीन सभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें सोनिया कुमारी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कक्षा छठी से आठवी तक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मेघा, हिमानी एवं परीक्षित ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं महिला मंडल की सदस्यों ने भाग लिया। विजेता छात्रों को अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार भी दिए गए और सभी छात्रों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई। प्रधानाचार्य रविन्द्र गौतम ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों व अभिभावकों को एड्स जैसी लाईलाज बीमारी कै कारणों एवं बचाव की जानकारी प्रदान की और आह्वान किया, कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों में इस बीमारी से बचने के उपायों का प्रचार करें। ताकि भविष्य में इस बीमारी के खतरे को कम किया जा संके।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
