दाड़लाघाट में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उठाए जाएंगे कड़े कदम
मीडिया एवं लोगों के सहयोग से पुलिस अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकती है। बशर्ते दोनों का सहयोग पुलिस को भरपूर मिले। यह बात दाड़लाघाट के नवनियुक्त डीएसपी प्रताप सिंह ने कार्यभार संभालते ही पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और पत्रकारों का काम खोज करने का है। दोनों के सहयोग से दुष्प्रवृत्तियों की खोज करके समाज से उन्हें मिटाने का काम सफलतापूर्वक किया जा सकता है।पुलिस के कर्तव्यों, अधिकारों के विषय में ग्रामीण लोगों में अधिकतर अनभिज्ञता होने की बात कहते हुए इस विषय पर उन्होंने बताया कि वह इस बारे जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों, कालेज स्टूडेंट्स, महिला मंडलों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित कर उन्हें जागरूक करेंगे। दाड़लाघाट में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वह स्वयं इस बारे निरीक्षण करके उचित समाधान निकालने के लिए उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि नशा निवारण उद्देश्य से चिट्टा, खैनी, गुटका एवं नशीले पदार्थो एवं ग्रामीण क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर सख्ती से निपटा जाएगा, ताकि ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पहल करने की बात भी कही। गौरतलब रहे कि नवनियुक्त डीएसपी प्रताप सिंह इससे पहले नाहन, बिलासपुर, बैजनाथ इत्यादि महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
